NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे राउंड पंजीकरण mcc.nic.in पर शुरू, एलिजिबिलिटी, गाइडलाइंस जाने
नीट पीजी दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को 20 मार्च से पहले आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी कट-ऑफ पर्सेंटाइल 2024 को भी घटाकर 5वां पर्सेंटाइल कर दिया है।
Saurabh Pandey | March 7, 2025 | 12:55 PM IST
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 के लिए स्पेशल स्ट्रे राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग के लिए एमसीसी ने कुल 733 क्लियर वैकेंसी नोटिफाई की हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से समय सीमा से पहले अपना NEET PG फॉर्म जमा करना होगा और विकल्प भरने होंगे।
एमसीसी नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 8 मार्च तक उपलब्ध रहेगा। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग ऑप्शन 10 मार्च तक उपलब्ध रहेगा, जबकि सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग 10 से 11 मार्च के बीच की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों की समीक्षा करने के बाद, एमसीसी नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 मार्च को सीट की उपलब्धता, कट-ऑफ ट्रेंड सहित अन्य कारकों के आधार पर घोषित किया जाएगा।
नीट पीजी दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को 20 मार्च से पहले आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी कट-ऑफ पर्सेंटाइल 2024 को भी घटाकर 5वां पर्सेंटाइल कर दिया है। यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था कि सीटें नॉन-ज्वाइनिंग या नॉन-रिपोर्टिंग के कारण खाली न रहें।
बता दें कि एमसीसी ने जनवरी 2025 में नीट पीजी कट-ऑफ 2024 को घटाकर 15वां पर्सेंटाइल कर दिया था। हाल ही में, एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की भी घोषणा की। यह रिजल्ट ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए था।
नीट पीजी स्ट्रे राउंड में 2,000 से अधिक उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 11 उम्मीदवारों को सशस्त्र बल कोटे के तहत प्रवेश दिया गया।
NEET PG 2024 Counselling: सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी
सभी AIQ पंजीकृत उम्मीदवारों को, चाहे उनकी श्रेणी कुछ भी हो, सरकारी सीटों के लिए विकल्प चुनने के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए 50,000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना आवश्यक है। डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को विकल्प चुनने के लिए 3,00,000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होगा।
Also read NEET PG 2024 Counselling: एनएमसी ने पीजी कोर्स के लिए सीट मैट्रिक्स किया अपडेट, nmc.org.in पर उपलब्ध
जिन उम्मीदवारों को स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और उन्हें निर्धारित समय के भीतर अपने मूल दस्तावेजों के साथ सीट पर शामिल होना होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें