MBOSE HSSLC Result 2024: मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी रिजल्ट mbose.in पर जारी, टॉप 10 कैंडिडेट्स की लिस्ट देखें

मेघालय बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 देखने के लिए छात्रों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर का यूज कर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।

मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 8, 2024 | 10:19 AM IST

नई दिल्ली : मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) ने मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी (कक्षा 12) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एमबीओएसई एचएसएसएलसी परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी परीक्षा में सोहन भट्टाचार्य ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें 483 अंक प्राप्त हुए हैं।

एमबीओएसई 12वीं परिणाम 2024 देखने और डाउनलोड के लिए छात्रों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद परीक्षार्थी अपने स्कूल से मार्कशीट की आधिकारिक हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे।

MBOSE HSSLC Toppers: टॉपर्स लिस्ट

  • सोहन भट्टाचार्य - 483 अंक
  • गॉर्डन कुपर नोंगब्री - 476
  • एआर मेकर मार्पना - 471
  • अनिकेत पटनायक - 470
  • अमेबैहुंशा ख़रबिह - 470
  • रिलाकोर लामारे - 468
  • के वानसांगपुई - 466
  • वेइभा नोंगत्दु लाकियांग - 466
  • जोशविया ओनान पास्वेत - 460
  • अभिजीत देब - 459
  • फ्रेडी लिंगखोई - 455
  • एडवर्ड पोहलोंग लामारे - 455
  • केविनस्ट्रांग लॉरिनियांग - 454

MBOSE HSSLC Result 2024 Class 12: एसएमएस पर तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

मेघालय बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल छात्र तीनों स्ट्रीम के लिए अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें एमबीओएसई एचएसएसएलसी विज्ञान परिणाम 2024 का रिजल्ट देखने के लिए एमबीओएसई12 एस रोलनंबर और इसे 56263 पर भेजना होगा। एमबीओएसई एचएसएसएलसी कला परिणाम 2024 देखने के लिए एमबीओएसई 12ए रोलनंबर और इसे 56263 पर भेजना होगा। एमबीओएसई एचएसएसएलसी वाणिज्य परिणाम 2024 देखने के लिए एमबीओएसई12 (सीआर) रोलनंबर और इसे 56263 पर भेजना होगा।

MBOSE HSSLC Result 2024: रिजल्ट वेबसाइट

एमबीओएसई द्वारा मेघालय बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 27 मार्च तक किया गया। बोर्ड ने एमबीओएसई रिजल्ट 2024 डेट के साथ उन वेबसाइटों की एक सूची भी जारी की है, जिन पर एमबीओएसई कक्षा 12वीं परिणाम घोषित किया जाएगा। मेघालय बोर्ड 12वीं रिजल्ट megresults.nic.in, meghalaya.shiksha या results.shiksha पर जारी किया जाएगा।

Also read HP Board 10th Topper List 2024: एचपी बोर्ड 10वीं टॉपर सूची जारी, रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

MBOSE HSSLC Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mbose.in या megresults.nic.in पर जाएं।
  • अब 'HSSLC 12वीं परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • मेघालय बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • मेघालय बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 को डाउनलोड करें और सेव कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications