मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि नवदीप द्वारा उनकी कॉल का जवाब नहीं देने पर उसके माता-पिता ने उसके दोस्त से उसका पता लगाने को कहा था।
Press Trust of India | September 16, 2024 | 12:16 PM IST
नई दिल्ली : मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, सेंट्रल दिल्ली के एक 25 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर ने रविवार रात अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल शाम करीब 7:10 बजे मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) द्वितीय वर्ष के छात्र के आत्महत्या करने की घटना सामने आई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान नवदीप के रूप में हुई है।
मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि नवदीप द्वारा उनकी कॉल का जवाब नहीं देने पर उसके माता-पिता ने उसके दोस्त से उसका पता लगाने को कहा था।
नवदीप के हॉस्टल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। उन्होंने कहा, इसे तोड़ा गया और वह लटका हुआ पाया गया। जांच की कार्रवाई चल रही है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info की मदद ले सकते हैं।
इसके अलावा, 9152987821 पर भी कॉल कर सकते हैं। आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर लिंक पर उपलब्ध हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।