Maharashtra Police Constable Recruitment 2024: महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल के 17471 पदों के लिए आवेदन शुरू
महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल/ कांस्टेबल ड्राइवर/ आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 10, 2024 | 11:56 AM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग द्वारा महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत महाराष्ट्र राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 17,471 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 5 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in या Policerecruitment2024.mahait.org पर ऑनलाइन माध्यम में एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 450 रुपये और आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को 350 रुपये एप्लीकेशन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा-
आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता-
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय या नासिक प्रारंभिक परीक्षा प्रथम वर्ष उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे।
- पंद्रह साल या उससे अधिक समय तक सेना में सेवा देने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुल रिक्तियां-
महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 17,471 पदों में से पुलिस कांस्टेबल के 9595 पद, पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के 1686, जेल कांस्टेबल के 1800, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 4349 पद और पुलिस कांस्टेबल बैंड्समैन के 41 पद भरे जाएंगे।
Maharashtra Police Constable 2024: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर पुलिस भर्ती सेक्शन पर विजिट करें।
- इसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
महाराष्ट्र राज्य में पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
अगली खबर
]CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा कल से होगी शुरू, एग्जाम सेंटर पर इन सामानों को ले जाने पर लगाई गई रोक
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा 2024 कुल 157 विषयों के लिए कराई जाएगी। किसी भी समस्या या सहायता के लिए कैंडिडेट एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज