महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | August 27, 2024 | 08:38 AM IST
नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।
महाराष्ट्र नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट सूची पीडीएफ में नीट अखिल भारतीय रैंक (AIR), नीट रोल नंबर, सीईटी सेल ऑनलाइन फॉर्म नंबर, उम्मीदवार का नाम, लिंग, श्रेणी, एनआरआई स्थिति और विशेष आरक्षण का विवरण दिया गया है। सीईटी सेल ने मेरिट सूची के साथ ही काउंसलिंग के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी है।
काउंसलिंग अधिकारी आज यानी 27 अगस्त को ग्रुप ए - एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रोविजनल सीट मैट्रिक भी जारी करेंगे। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार 27 अगस्त से 29 अगस्त के बीच विकल्प भर सकेंगे। वहीं, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
महाराष्ट्र नीट यूजी राउंड 1 प्रोविजनल मेरिट सूची के अनुसार, कुल 59,132 उम्मीदवारों ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएएसएलपी और बी (पी एवं ओ) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिनमें से कुल 55,781 अभ्यर्थी एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए पात्र पाए गए हैं।
महाराष्ट्र नीट यूजी मेरिट सूची 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर 28 अगस्त से शुरू होगी। राउंड 1 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर है। सीट आवंटन परिणाम 5 सितंबर को जारी किया जाएगा।