एमएएच एमसीए सीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | March 19, 2025 | 06:20 PM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (MAH MCA CET 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से एमएएच एमसीए सीईटी 2025 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
महाराष्ट्र एमसीए सीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। महाराष्ट एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एमएएच एमसीए सीईटी एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी भी लाना होगा।
एमएएच एमसीए सीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च, 2025 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा हर साल महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा कराई जाती है। महाराष्ट्र के कॉलेजों में एमसीए कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को महाराष्ट्र एमसीए सीईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
Also readLPU Student Placement Package: एलपीयू के फाइनल ईयर छात्र को 2.5 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट पैकेज मिला
महाराष्ट्र एमसीए सीईटी 2025 मॉक टेस्ट CET - ATAL (मूल्यांकन, परीक्षण और शिक्षण) के अंतर्गत जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी एमसीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी का आकलन करने के लिए डिजाइन किए गए पांच मॉक टेस्ट सेट में शामिल हो सकते हैं। एमसीए सीईटी मॉक टेस्ट पंजीकरण के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
MAH MCA CET 2025 प्रश्न पत्र में कुल 200 अंकों के लिए 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे। परीक्षा में मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्ट, लॉजिकल/एब्सट्रैक्ट रीजनिंग, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन एंड वर्बल एबिलिटी और कंप्यूटर कॉन्सेप्ट सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे, नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके महाराष्ट्र एमसीए सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: