МАН МСА 2024 Merit List: एमएएच एमसीए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट mca2024.mahacet.org.in पर जारी, ऐसे करें चेक

एमएएच एमसीए 2024 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में किसी भी विसंगति के लिए शिकायत दर्ज करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।

उम्मीदवार कल यानी 6 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)उम्मीदवार कल यानी 6 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 5, 2024 | 12:10 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमएएच एमसीए) 2024 के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट mca2024.mahacet.org.in के माध्यम से एमएएच एमसीए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। एमएएच एमसीए 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट 8 अगस्त को जारी की जाएगी।

एमएएच एमसीए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह के लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है। एमएएच एमसीए 2024 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार कल यानी 6 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Background wave

एमएएच एमसीए 2024 प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में किसी भी विसंगति के लिए शिकायत दर्ज करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों को किसी भी सुधार या रियायत के लिए सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। एक बार सबमिट करने के बाद, शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।

शिकायत स्वीकृति या अस्वीकृति की स्थिति उम्मीदवार के लॉगिन अनुभाग में अपडेट की जाएगी, और रसीद और पावती भी दी जाएगी। शारीरिक जांच का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को समाधान के लिए शिकायत अवधि के दौरान अपने संबंधित सुविधा केंद्रों पर जाना चाहिए।

Also readMHT CET 2024 Merit List: एमएचटी सीईटी प्रोविजनल मेरिट सूची cetcell.mahacet.org पर जारी, ऐसे करें चेक

MAH MCA Merit List 2024: आवश्यक दस्तावेज

एमएएच एमसीए अंतिम मेरिट सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार रहना होगा-

  • एमएएच एमसीए 2024 एडमिट कार्ड
  • एमएएच एमसीए सीईटी स्कोर कार्ड
  • एमएएच एमसीए प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • बैचलर डिग्री की मार्कशीट के साथ सीट स्वीकृति शुल्क रसीद
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications