MAH CET 2025: एमएएच सीईटी एमबीए, एमसीए, बीडिज पंजीकरण की लास्ट डेट 10 फरवरी तक बढ़ी

एमएएच सीईटी एमपीएड 2025 पंजीकरण की समय सीमा भी 10 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। एमएएच बीएड सीईटी 2025 और 3-वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की समय सीमा भी 13 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।

एमएएच सीईटी एमपीएड 2025 पंजीकरण की समय सीमा भी 10 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एमएएच सीईटी एमपीएड 2025 पंजीकरण की समय सीमा भी 10 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 1, 2025 | 02:00 PM IST

नई दिल्ली : स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएएच सीईटी) 2025 पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएएच सीईटी 2025 एमबीए, एमसीए, बीडिज के लिए 10 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले, महाराष्ट्र मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAН МСА СЕТ 2025) और महाराष्ट्र मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 (МАН МВА СET 2025) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 तक थी।

एमएएच सीईटी एमपीएड 2025 पंजीकरण की समय सीमा भी 10 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। एमएएच बीएड सीईटी 2025 और 3-वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की समय सीमा भी 13 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है।

MAH CET 2025: परीक्षा पैटर्न

एमएएच एमबीए सीईटी 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। लॉजिकल एमएएच एमबीए सीईटी 2025 पेपर को 4 खंडों- लॉजिकल रीजनिंग, एब्सट्रैक्ट रीजनिंग, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में विभाजित किया जाएगा।

एमएएच एमबीए सीईटी 2025 परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। पेपर का माध्यम अंग्रेजी है और यह 200 अंकों का होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी।

MAH CET 2025: एमएएच बीडिज सीईटी परीक्षा पैटर्न

एमएएच बीडिज सीईटी 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। MAH BDes CET 2025 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। एमएएच बीडिज सीईटी 2025 की अवधि 3 घंटे 45 मिनट है। एमएएच बीडिज सीईटी 2025 में प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है। एमएएच बीडिज सीईटी 2025 भाग 1 एमसीक्यू आधारित होगा और भाग 2 स्केचिंग और समस्या क्षमता आधारित होगा।

Also read CMAT 2025 Answer Key: सीमैट प्रोविजनल आंसर की exams.nta.ac.in पर जारी; 2 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्तियां

एमएएच बीडिज सीईटी 2025 भाग 1 में 40 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक 1 अंक का होगा और 30 प्रश्न 2 अंक के होंगे। दूसरी ओर, एमएएच बीडिज सीईटी 2025 भाग 2 में 40 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक में 1 अंक होगा और एक प्रश्न 60 अंकों का होगा।

MAH CET 2025: परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा का नाम
परीक्षा तिथि
एमएएच एमसीए सीईटी 2025
23 मार्च 2025
एमएएच एमबीए सीईटी 2025
1 से 3 अप्रैल 2025
एमएएच बीडिज सीईटी 2025
29 मार्च 2025
एमएएच एमएचएमसीसीटी सीईटी 2025
27 मार्च 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications