Saurabh Pandey | June 12, 2025 | 03:08 PM IST | 1 min read
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि एमएएच बीसीए/बीबीए/बीएमएस/बीबीएम-सीईटी-2025 परीक्षा 29 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 4 जून, 2025 को घोषित किया गया था।
नई दिल्ली : स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच बीसीए/बीबीए/बीएमएस/बीबीएम-सीईटी-2025 (अतिरिक्त) पाठ्यक्रमों के पंजीकरण के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इन कोर्सेस के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 12 जून से आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 जून, 2025 है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि एमएएच बीसीए/बीबीए/बीएमएस/बीबीएम-सीईटी-2025 परीक्षा 29 अप्रैल, 2025 से 30 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 4 जून, 2025 को घोषित किया गया था।
हालांकि, कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सके, जिसके बाद अभ्यर्थियों/अभिभावकों/संस्थाओं द्वारा सीईटी सेल और सरकार से अतिरिक्त कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने का अनुरोध किया गया। संबंधित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बीसीए/बीबीए/बीएमएस/बीबीएम डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने को मंजूरी दे दी है।
वे इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2025 के दौरान परीक्षा दी थी, उन्हें भी इस अतिरिक्त परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों की दोनों परीक्षाओं में से सर्वोत्तम प्राप्त परसेंटाइल को प्रवेश प्रक्रिया के लिए मान्य माना जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सर्वोत्तम परसेंटाइल का अंकपत्र कंप्यूटर प्रणाली पर अपलोड करना आवश्यक रहेगा।
इस बीच, सीईटी सेल ने बताया कि परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 29 और 30 अप्रैल के दौरान आयोजित की गई परीक्षा की तर्ज पर ही अतिरिक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।