MAH CET 2024: महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी, बीए, बीएससी बीएड पंजीकरण की अंतिम डेट 15 अप्रैल तक बढ़ी

Saurabh Pandey | March 31, 2024 | 12:47 PM IST | 2 mins read

सीईटी सेल महाराष्ट्र की तरफ से तीसरी बार तारीखों को आगे बढ़ाया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, उनके लिए अच्छा अवसर है।

एमएएच सीईटी आवेदन की तारीख 15 अप्रैल तक आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमएएच सीईटी आवेदन की तारीख 15 अप्रैल तक आगे बढ़ी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (सीईटी सेल) ने एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय, बीए, बीएससी-बीएड 4-वर्षीय सीईटी परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की तिथि को तीसरी बार बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे एमएएच सीईटी 2024 आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर भरकर जमा कर सकते हैं।

सीईटी सेल की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण कार्यक्रम और सूचना विवरणिका राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पांच वर्षीय एकीकृत लॉ कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी 2024 परीक्षा 3 मई को आयोजित होने वाली है।

एमएएच सीईटी एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) 5-वर्षीय और बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस-बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएससी-बीएड) 4-वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 18 जनवरी को शुरू हुई थी। इसके बाद आयोग ने पहली बार आवेदन की अंतिम डेट को 10 मार्च किया था। इसके बाद दूसरी बार 30 मार्च तक अंतिम डेट आगे बढ़ाई गई थी। अब तीसरी बार आयोग ने एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी 2024 परीक्षा आवेदन की अंतिम डेट को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

आयोग की तरफ से कहा गया है कि 15 अप्रैल के बाद आवेदन की आखिरी तारीख में कोई अतिरिक्त विस्तार नहीं किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को आखिरी समय-सीमा से पहले आवेदन पत्र भरकर जमा कर देना चाहिए।

Also read MHT CET Exam 2024: एमएचटी सीईटी पीसीबी, पीसीएम, एलएलबी और अन्य कोर्स के लिए संशोधित एग्जाम शेड्यूल जारी

MAH CET 2024 आवेदन शुल्क

ओपन, ईडब्ल्यूएस, ओएमएस, श्रेणी, अखिल भारतीय उम्मीदवारों और जम्मू-कश्मीर प्रवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है। एससी, एसटी, वीजे/डीटी- एनटी (ए), एनटी-1 (बी), एनटी-2 (सी), एनटी-3 (डी), ओबीसी और एसबीसी सहित पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। अनाथ और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को भी 800 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications