Santosh Kumar | March 18, 2024 | 11:03 AM IST | 1 min read
इससे पहले प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख 18 फरवरी थी। एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी परीक्षा अस्थायी रूप से 3 मई को आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो आज यानी 18 मार्च को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर आवेदन कर सकते हैं।
संशोधित समय सीमा के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि 18 फरवरी से बढ़ाकर 18 मार्च कर दी गई थी। आवेदन शुल्क की बात करें तो महाराष्ट्र के बाहर आरक्षित वर्ग सहित खुली श्रेणी के लिए एमएएच 5 वर्षीय एलएलबी परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है।
वहीं महाराष्ट्र राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है। बता दें कि इस वर्ष, एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी 2024 परीक्षा अस्थायी रूप से 3 मई को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका के माध्यम से एमएएच 5-वर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखों को समझ सकते हैं।
आयोजन | 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स की तिथियां |
---|---|
पंजीकरण शुरू | जनवरी 18, 2024 (खुला) |
पंजीकरण समाप्त | 18 मार्च 2024 |
प्रवेश पत्र जारी | अप्रैल 2024 का आखिरी सप्ताह |
परीक्षा तिथि | 3 मई 2024 |
परिणाम | जून 2024 का दूसरा सप्ताह |
एमएच सीईटी एलएलबी 2024 काउंसलिंग | जुलाई 2024 का आखिरी सप्ताह |
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद से MAH 5-Year LLB CET 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।