MP Bag-Less Day: मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए ‘बैग-लेस डे’ नियम किया लागू

एमपी में बैग के वजन को वर्गीकृत करने का स्कूलों को निर्देश दिया गया है। छोटे छात्रों के बैग का वजन 1.6 से 2.2 किलोग्राम और बड़े छात्रों के बैग का वजन 2.5 से 4.5 किलोग्राम तक अधिकतम होना चाहिए।

मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों में सप्ताह में एक बार 'बैग-लेस डे' अनिवार्य किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों में सप्ताह में एक बार 'बैग-लेस डे' अनिवार्य किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 23, 2024 | 09:46 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रों के तनाव को कम करने और मनोरंजक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों में 'बैग-लेस डे' पहल शुरू की है। इस नीति का कार्यान्वयन अगले शैक्षणिक वर्ष से स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्कूल बैग के वजन के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दबाव को कम करना है।

मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 'बैग लेस डे' नियम अनिवार्य कर दिया है। एमपी में 'बैग लेस डे' नियम के चलते सप्ताह में एक बार छात्र बिना बैग के स्कूल जाएंगे। बताया गया कि 'बैग लेस डे' को प्रोत्साहित करके स्कूलों का लक्ष्य एक अनुकूल वातावरण बनाना है, जहाँ छात्र शैक्षणिक और भावनात्मक रूप से आगे बढ़ सकें।

एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि 'बैग लेस डे' पहल का उद्देश्य बच्चों को स्कूल से जुड़े तनाव को कम करते हुए खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत जैसी गतिविधियों का आनंद लेने की अनुमति देना है।

Also readMP Academic Report: एमपी के जिलों की प्रारंभिक शिक्षा रिपोर्ट स्कूल शिक्षा मंत्री ने की जारी

मंत्री ने आगे कहा कि छात्रों को मनोरंजक गतिविधियों के साथ अपने लक्ष्य को लेकर चलना है, जिससे स्कूल तनाव के बजाय आनंद का स्रोत बन सके। भारी बैग के बोझ से एक दिन के लिए छात्रों को छूटकारा प्रदान करके, छात्रों में सकारात्मक सीखने के माहौल को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उनकी रुचियों और शौक का पता लगा सकेंगे।

मंत्री उदय सिंह ने 'बैग लेस डे' नियम को लेकर कहा कि स्कूलों को छात्रों की कक्षाओं के आधार पर बैग के वजन को वर्गीकृत करने का निर्देश दिया गया है। छोटे छात्रों के बैग का वजन 1.6 से 2.2 किलोग्राम और बड़े छात्रों के बैग का वजन 2.5 से 4.5 किलोग्राम तक ही होना चाहिए।

एमपी स्कूलों में अधिकतम बैग का वजन:

कक्षा के अनुसार बैग का अधिकतम तय किया गया वजन नीचे दिए गए सारणी में देख सकते हैं:

कक्षाबैग का वजन
कक्षा 1 और 21.6 किग्रा से 2.2 किग्रा
कक्षा 3 से 51.7 किग्रा से 2.5 किग्रा
कक्षा 6 और 72 से 3 किग्रा
कक्षा 82.5 से 4 किग्रा
कक्षा 9 और 102.5 किग्रा से 4.5 किग्रा

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications