MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, चार सेट में होंगे प्रश्न-पत्र

Abhay Pratap Singh | February 6, 2024 | 11:46 AM IST | 1 min read

एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपना प्रवेश पत्र और एक आईडी कार्ड ले जाना होगा। परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा।

एमपीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 7 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 7 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन आज यानी 6 फरवरी से शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।

कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 3638 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 309 अति संवेदनशील व 302 संवेदनशील एग्जाम सेंटर शामिल हैं। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7.48 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। मंडल द्वारा परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड लगाया गया है। बताया गया कि परीक्षा में होने वाली धांधली व अनियमितता को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा यह कदम उठाया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही छात्र की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। वहीं, 8 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजत की जाएगी।

Also readMPBSE Exam 2024: हाईस्कूल परीक्षा का वायरल हिंदी प्रश्न-पत्र फर्जी होने का एमपी बोर्ड ने किया दावा

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी दिशा निर्देश-

कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थी निम्मलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें:

  1. एग्जाम शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।
  2. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  3. इस वर्ष एमपी बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव भी किए हैं।
  4. कक्षी 12वीं के प्रश्न-पत्र चार सेट में तैयार किए गए हैं, हालांकि सभी का पैटर्न एक होगा।
  5. परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षकों के मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
  6. इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस मिलने पर छात्र को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications