Lok Sabha: लोकसभा की कार्यवाही का संस्कृत और ऊर्दू सहित 6 भाषा में होगा रूपांतरण, द्रमुक सांसद ने जताई आपत्ति

दुनिया में भारत की संसद ही एकमात्र विधायी संस्था है जहां एकसाथ इतनी भाषाओं में कार्यवाही का रूपांतरण हो रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि, अब बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत और उर्दू में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण होगा। (स्त्रोत-एक्स/@ombirlakota)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि, अब बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत और उर्दू में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण होगा। (स्त्रोत-एक्स/@ombirlakota)

Press Trust of India | February 11, 2025 | 03:19 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार (11 फरवरी) को कहा कि अब संस्कृत, उर्दू तथा मैथिली समेत 6 और भाषाओं में सदन की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण होगा। सदन की कार्यवाही का भाषा रूपांतरण पहले अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहा था।

बिरला ने कहा कि उनका प्रयास है कि मान्यता प्राप्त सभी 22 भाषाओं में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण एक साथ हो। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की उपलब्धता होने के साथ ही यह सुनिश्चित कर दिया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘‘अब बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, संस्कृत और उर्दू में सदन की कार्यवाही का रूपांतरण होगा।’’ दुनिया में भारत की संसद ही एकमात्र विधायी संस्था है जहां एकसाथ इतनी भाषाओं में कार्यवाही का रूपांतरण हो रहा है।

Also readAshoka University ने 250 करोड़ रुपये के अनुदान से की हैवेल्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड लीडरशिप की स्थापना

द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने संस्कृत भाषा में कार्यवाही के रूपांतरण के फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश में सिर्फ 73 हजार लोग संस्कृत बोलते हैं तो फिर करदाताओं के पैसे को क्यों बर्बाद किया जा रहा है।

बिरला ने उनकी आपत्ति को खारिज करते हुए कहा, ‘‘आप किस देश में रह रहे हैं? भारत की मूल भाषा संस्कृत रही है। आपको संस्कृत पर आपत्ति क्यों हुई? हम तो सभी 22 भाषाओं में रूपांतरण की बात कर रहे हैं।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “इसके साथ जो अन्य 16 भाषाएं हैं, जैसे-जैसे मानव संसाधन में बढ़ोतरी होगी, हमारी कोशिश है कि उन भाषाओं में भी सदन की कार्यवाही रूपांतरण कर सकें।” हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा दस भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू शामिल है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications