बिहार बीएड सीईटी 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को 3 मई से 6 मई 2025 तक अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। बिहार में बीएड कॉलेजों में दाखिले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे।
Saurabh Pandey | April 4, 2025 | 05:09 PM IST
नई दिल्ली : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) ने बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 4 अप्रैल से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बीएड सीईटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 है। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल से 2 मई तक आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
बिहार बीएड सीईटी 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को 3 मई से 6 मई 2025 तक अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। बिहार में बीएड कॉलेजों में दाखिले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे।
बिहार बीएड सीईटी 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए बीएड सीईटी 2025 संभावित रूप से 24 मई को निर्धारित है, जबकि रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा।
दो वर्षीय बीएड. एवं शिक्षा शास्त्री के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन एवं इसमें सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग का दायित्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को सौंपा गया है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में राज्य स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करने के लिए नोडल विश्वविद्यालय नियुक्त किया गया है। इस वर्ष राजभवन ने 24 फरवरी को अधिसूचना जारी की।
पिछले वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 341 कॉलेजों में 37,300 सीटों पर नामांकन हुआ था। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए 2,08,818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।