बीएसईबी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज यानी 4 अप्रैल से ही शुरू कर दी है।
Saurabh Pandey | April 4, 2025 | 10:44 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट 29 मार्च 2025 को जारी कर दिया है।
यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके लिए समिति द्वारा स्क्रूटिनी का अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे विद्यार्थी अपने संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी के लिए आज यानी 4 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट matric.bsebscrutiny.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीएसईबी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज यानी 4 अप्रैल से ही शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
समिति द्वारा इन परीक्षाओं का परीक्षाफल 31 मई, 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें।
इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में कुल पास प्रतिशत 82.11% रहा है। साथ ही, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में तीन छात्राओं साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने परीक्षा में टॉप किया है।
बीएसईबी मैट्रिक सप्लीमेंट्री और स्पेशल परीक्षा उन छात्रों के लिए डिजाइन की गई है जो या तो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं या नियमित परीक्षा से चूक गए हैं।
कम्पार्टमेंट परीक्षा - अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित जैसे मुख्य विषयों सहित एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। यह परीक्षा उन्हें फेल हुए विषयों के लिए फिर से उपस्थित होकर अपने स्कोर को बेहतर बनाने का मौका देती है।
विशेष परीक्षा - स्कूल प्रिंसिपल की लापरवाही या अन्य वैध कारणों से परीक्षा से चूकने वाले छात्रों को विशेष परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।