बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों https://www.matricresult2025.com एवं https://www.matricbiharboard.com पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Saurabh Pandey | March 29, 2025 | 12:58 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज यानी 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com, या www.matricbiharboard.com पर अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) रिजल्ट 2025 जारी होने के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की भी लिस्ट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में साक्षी कुमारी, अंजू कुमारी और रंजन वर्मा ने टॉप किया है। इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 में 123 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 15,58,077 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। इनमें 8,05,392 छात्राएं और 7,52,685 छात्र शामिल हैं।
बिहार बोर्ड ने इस वर्ष टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है। इस बार टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि पहले यह इनाम 1 लाख रुपये था। दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.50 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75 हजार रुपये था। तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि पहले यह इनाम 50 हजार रुपये था। वहीं, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले छात्रों को 20 हजार रुपये मिलेंगे, जो पहले केवल 10 हजार रुपये तक था।