Abhay Pratap Singh | October 24, 2025 | 07:56 AM IST | 1 min read
एलआईसी इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के कुल 841 पदों को भरेगा।

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) और सहायक अभियंता (AE) के पदों पर भर्ती 2025 के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर एलआईसी एएओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एलआईसी एएओ परीक्षा 2025 प्रारंभिक का परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा। एलआईसी परिणाम के साथ श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और स्कोरकार्ड भी जारी करेगा। एलआईसी एएओ प्रीलिम्स 2025 एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही एलआईसी एएओ मेन्स एग्जाम 2025 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की गई थी। एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 8 नवंबर, 2025 को कराई जाएगी। एलआईसी एएओ चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को शामिल किया गया है।
एएओ प्रीलिम्स 2025 रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। एलआईसी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 841 रिक्त पदों को भरेगा, जिसमें 350 एएओ जनरलिस्ट, 81 एई विशेषज्ञ और 410 एएओ विशेषज्ञ के पद शामिल हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एलआईसी की वेबसाइट पर आधिकारिक वेबसाइट पर अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट एलआईसी करियर्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एलआईसी एएओ प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: