LIC AAO Admit Card 2025: एलआईसी एएओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कब होगा जारी? ऑफिशियल वेबसाइट, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | September 25, 2025 | 06:49 PM IST | 1 min read

एलआईसी एएओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र का विवरण दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और बिना किसी देरी के सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।

उम्मीदवार licindia.in पर जाकर एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार licindia.in पर जाकर एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। एलआईसी एएओ परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल/पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि/पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

LIC AAO Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  1. परीक्षा की तिथि
  2. अभ्यर्थी का नाम
  3. रोल नंबर
  4. पिता का नाम
  5. माता का नाम
  6. परीक्षा स्थल
  7. परीक्षा का समय
  8. विषय
  9. विषय कोड
  10. परीक्षा दिवस निर्देश
  11. बार कोड

LIC AAO Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • करियर या एएओ/एई भर्ती सेक्शन पर जाएं।
  • एएओ 2025 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • एएओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक चुनें।
  • अब पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
  • एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड को सेव करें।
  • एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें।

LIC AAO Exam 2025: परीक्षा तिथि, पैटर्न

एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन खंड होंगे। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और अधिकतम अंक 70 होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा है।

रीजनिंग एबिलिटी और मात्रात्मक योग्यता खंड में 35 अंकों के 35 प्रश्न होंगे, जबकि अंग्रेजी भाषा में 30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी और उसके अंक रैंकिंग के लिए नहीं गिने जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थियों को प्रत्येक खंड में अलग-अलग उत्तीर्ण होना होगा।

Also read CG Vyapam Amin Patwari Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ अमीन पटवारी भर्ती अधिसूचना जारी; पात्रता, आवेदन तिथि जानिए

LIC AAO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 760 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 410 सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) विशेषज्ञ और 350 सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ-जनरलिस्ट) के पद होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications