CG HC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अनुवादक पदों पर भर्ती, vyapamcg.cgstate.gov.in से करें आवेदन

Saurabh Pandey | September 25, 2025 | 10:42 PM IST | 2 mins read

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अनुवादक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा । (आधिकारिक वेबसाइट)
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा । (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में अनुवादक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से 21 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म की त्रुटियों (यदि हो) को सुधार सकते हैं।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अनुवादक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

CG HC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री और अंग्रेजी भाषा में दक्षता होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री उपाधि और हिंदी भाषा में दक्षता हो। कंप्यूटर के उपयोग में दक्षता आवश्यक है। लॉ ग्रेजुएट को उचित वेटेज दिया जाएगा।

CG HC Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

  • अनारक्षित - 33 पद
  • एससी - 13 पद
  • एसटी - 15 पद
  • ओबीसी - 11 पद
  • कुल पद -72

CG HC Recruitment 2025: एडमिट कार्ड

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अनुवादक भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट व्यापम वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

CG HC Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अनुवादक भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्र बिलासपुर में होगा।

CG HC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अनुवादक भर्ती में चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

चरण-I (स्क्रीनिंग टेस्ट) के लिए अधिकतम अंक 100

चरण-II (लिखित और कौशल परीक्षा) के लिए अधिकतम अंक - 150

Also read Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन लिंक bpssc.bihar.gov.in पर जारी

CG HC Recruitment 2025: स्क्रीनिंग टेस्ट पैटर्न

स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके अधिकतम 100 अंक होंगे, यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी। स्क्रीनिंग टेस्ट (चरण-I) में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को चरण-II (लिखित और कौशल परीक्षा) के लिए 1:15 के अनुपात में बुलाया जाएगा।

विषय
अंक
अंग्रेज़ी ज्ञान (शब्दावली, व्याकरण, विधिक शब्द)
25
सामान्य हिंदी (शब्दावली, व्याकरण, विधिक शब्द)
25
कंप्यूटर नॉलेज
20
सामान्य अभिरुचि (General Aptitude)
15
रीजनिंग
15

CG HC Recruitment 2025: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट पैटर्न

चरण-II परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कंप्यूटर में दक्षता का आंकलन करने के लिए एक कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा होगी, जिसमें हिंदी में 250 शब्द और अंग्रेजी में 300 शब्द, जो अधिकतम 50 अंकों की होगी (प्रत्येक टाइपिंग परीक्षा के लिए 25 अंक) और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक टाइपिंग टेस्ट में न्यूनतम 10 अंक प्राप्त करना होगा।

चरण-II परीक्षा (लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा) के योग्य उम्मीदवारों की मेरिट सूची केवल लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

परीक्षा भाग
अंक
प्रत्येक गलती पर दंड
अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद (300 शब्दों का गद्यांश)
50
प्रत्येक गलती पर ½ अंक काटे जाएंगे
हिंदी से अंग्रेज़ी अनुवाद (300 शब्दों का गद्यांश)
50
प्रत्येक गलती पर ½ अंक काटे जाएंगे

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications