LIC AAO Admit Card 2025: एलआईसी एएओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, licindia.in से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम डेट

Santosh Kumar | September 26, 2025 | 07:29 AM IST | 1 min read

एलआईसी एएओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एएओ) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने एलआईसी एएओ 2025 भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके एलआईसी एएओ हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

एलआईसी एएओ प्रीलिम्स परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 2025 की प्रारंभिक परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

LIC AAO Admit Card 2025: एलआईसी एएओ एग्जाम पैटर्न

परीक्षा 3 खंडों - रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा - में विभाजित होगी, प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा। अंग्रेजी भाषा की परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी और इसके अंक रैंकिंग में नहीं जोड़े जाएंगे।

प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक और समग्र क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) केंद्र पर लाना अनिवार्य है।

Also readUPSSSC PET Answer Key 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की जारी, upsssc.gov.in से डाउनलोड करें पीडीएफ फाइल

LIC AAO Admit Card 2025: कुल 841 रिक्तियां भरी जाएंगी

बिना एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा, क्योंकि देर से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

किसी भी त्रुटि की स्थिति में, उम्मीदवार एलआईसी भर्ती हेल्पडेस्क से संपर्क करें। इस भर्ती के तहत कुल 841 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें 760 सहायक प्रशासनिक अधिकारी और 81 सहायक अभियंता के पद शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications