UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, जाने प्रक्रिया

Abhay Pratap Singh | January 15, 2024 | 03:02 PM IST | 1 min read

यूपीपीबीपीबी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए 60244 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तय की गई है।

यूपीपी कांस्टेबल भर्ती में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
यूपीपी कांस्टेबल भर्ती में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) द्वारा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार 16 जनवरी 2024 तक यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू कर दी गई थी।

यूपी पुलिस भर्ती कांस्टेबल पद के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए तथा महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि बाद में सभी श्रेणियों में आयु सीमा में 3 साल की छूट की घोषणा की गई है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा या फिर कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। वहीं, इन पदों में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन ऑब्जेक्टिव माध्यम में किया जाएगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग के तहत 0.5 अंक काटा जाएगा।

Also readUP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

UP Police Constable Recruitment 2023: आवेदन करें

आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • UPPBPB की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।

  • यूपी पुलिस आवेदन पत्र 2023 लिंक पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों को पढ़ें और उनका पालन करें।

  • यूपी पुलिस आवेदन पत्र 2023 में पूछे गए विवरण भरें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करें।

  • आवेदन सबमिट कर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications