Abhay Pratap Singh | March 21, 2025 | 05:49 PM IST | 2 mins read
केवीएस प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित NIOS डीएलएड अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 और 11 अप्रैल, 2025 को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा।
नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवीएस प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित एनआईओएस डिप्लोमा कैंडिडेट के लिए दस्तावेज सत्यापन की तिथि जारी कर दी है। केवीएस के विज्ञापन संख्या 16/2022 के तहत भर्ती परीक्षा में शामिल हुए एनआईओएस डिप्लोमा धारक kvsangathan.nic.in पर जाकर नोटिस की जांच कर सकते हैं।
केवीएस ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के तहत चयनित एनआईओएस से 18 महीने की डीएलएड धारकों की लिस्ट दस्तावेज सत्यापन के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दी है। इस लिस्ट में 175 कैंडिडेट के नाम शामिल हैं। पीडीएफ में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, जेंडर, जन्म तिथि और कैटेगरी सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन प्राथमिक शिक्षक भर्ती के तहत चयनित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से डीएलएल करने वाले उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन 10 और 11 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर “केंद्रीय विद्यालय, न्यू महरौली रोड, पुराना जेएनयू कैम्पस, नई दिल्ली-110061” पते पर उपस्थित होना होगा।
नोटिस के अनुसार, “जयवीन सिंह बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य (एसएलपी सी संख्या 2258312022) के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 10.12.2024 के निर्णय, एनसीटीई के दिनांक 27.01.2025 के पत्र तथा दिनांक 20.03.2025 के अन्य निर्देशों के अनुपालन में सक्षम प्राधिकारी ने 18 महीने का एनआईओएस डिप्लोमा रखने वाले 175 अभ्यर्थियों (अनुलग्नक-1) को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाने का निर्णय लिया है।”
केवीएस ने नोटिस में कहा कि, “सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 10.12.2024 के आदेश के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे व्यक्ति जो दिनांक 10.08.2017 तक रोजगार में थे, उनके द्वारा प्राप्त 18 महीने का डिप्लोमा वैध डिप्लोमा माना जाएगा।“