Abhay Pratap Singh | November 23, 2025 | 12:37 PM IST | 1 min read
जवाहर नगर पुलिस थाने के निरीक्षक राम लक्ष्मण ने कहा कि प्रथम दृष्टया छात्र के कूदने की आशंका अधिक है और कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नई दिल्ली: कोटा में नौवीं मंजिल से गिरकर 17 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी की मौत के मामले में पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के भोपाल के निवासी ईशान पालीवाल (17) के रूप में हुई है।
ईशान दो साल से कोटा में जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहा था। वह राजीव गांधी नगर में एक बहुमंजिला इमारत में अपनी मां के साथ रह रहा था। ईशान 21 नवंबर की दोपहर को नौवीं मंजिल की बालकनी से गिर गया। उसे गंभीर चोटें आईं और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ईशान की मौत हो गई।
जवाहर नगर पुलिस थाने के निरीक्षक राम लक्ष्मण ने कहा, ‘‘छात्र का इमारत की बालकनी से गलती से गिरना लगभग असंभव है। सबसे अधिक आशंका इस बात की है कि वह कूदा है। हालांकि, इसके पीछे का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि परिवार अभी सदमे में है।’’
Also readKota JEE Aspirant Dies: कोटा में 17 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी की इमारत की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया छात्र के कूदने की आशंका अधिक है और कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info/ की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 भी कॉल कर सकते हैं। यहां आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।