Kota JEE Aspirant Dies: कोटा में 17 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी की इमारत की 9वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

Press Trust of India | November 21, 2025 | 10:32 PM IST | 1 min read

पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि किशोर इमारत की बालकनी से गिर गया और कुछ देर बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी ईशान पालीवाल के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मृतक छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी ईशान पालीवाल के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे भोपाल के 17 वर्षीय छात्र की 21 नवंबर की दोपहर को एक बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्र की मौत एक दुघर्टना थी या आत्महत्या।

मृतक छात्र की पहचान मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी ईशान पालीवाल (17) के रूप में हुई, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा था। शहर के जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ रहता था।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) योगेश शर्मा ने कहा कि किशोर इमारत की बालकनी से गिर गया और कुछ देर बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शर्मा ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्र की मौत दुर्घटना थी या आत्महत्या।

Also readशिक्षण संस्थानों में आत्महत्या मामलों पर दिशानिर्देश लागू करने के बारे में बताएं राज्य, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

उन्होंने बताया कि जांच के लिए साक्ष्य जुटाने के वास्ते एफएसएल दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है। डीएसपी ने कहा कि घटना के समय ईशान की मां उसके साथ थीं। उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के बाद वह सदमे में हैं। पुलिस ने कहा कि शव को एमबीएस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पिता के भोपाल से आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info/ की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 भी कॉल कर सकते हैं। यहां आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications