जेएसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों को 25 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
Santosh Kumar | August 16, 2024 | 02:41 PM IST
नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा जारी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने का कल यानी 17 अगस्त को आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक जेएसएससी के 864 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए भर सकते हैं। इससे पहले झारखंड इंटर लेवल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 836 जूनियर क्लर्क (नियमित), 27 स्टेनोग्राफर और 1 जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) के पद भरे जाएंगे।
झारखंड इंटरमीडिएट लेवल प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। जेएसएससी जूनियर क्लर्क व अन्य पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 20 अगस्त तक शुल्क जमा कर सकते हैं, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर 23 अगस्त तक आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लिया जा सकता है।
जेएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों को 25 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा, जिससे अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में वांछित परिवर्तन/सुधार कर सकेंगे।
योग्यता मानदंड की बात करें तो जूनियर क्लर्क के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग की स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए और स्टेनोग्राफी और टाइपिंग भी आनी चाहिए। स्टेनोग्राफी 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (एससी/एसटी-25 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।
अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अत्यंत पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, जबकि इन वर्गों की महिलाओं के लिए 38 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेएसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-