Santosh Kumar | December 15, 2025 | 02:39 PM IST | 1 min read
इस भर्ती के तहत 3,181 एएनएम के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं।

नई दिल्ली: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) ने एएनएम कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2025 (जेएएनएमसीई-2025) के बारे में एक जरूरी अपडेट जारी किया है। आयोग ने कुल 4,015 एप्लीकेशन रद्द कर दिए हैं। इन रद्द किए गए एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर पब्लिश की गई है। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्टर किया है, वे पोर्टल पर लिस्ट देख सकते हैं।
इस भर्ती के तहत 3,181 एएनएम के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग रिक्तियां शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे लेवल 4 के तहत 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
झारखंड एएनएम 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से 17 सितंबर तक लिए गए। जिन उम्मीदवारों ने केवल आवेदन प्रक्रिया का शुरुआती चरण पूरा किया था, उनके आवेदन रद्द करते हुए रजिस्ट्रेशन नंबर जारी जारी किए गए हैं।
Also readJSSC CGL Result: जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट jssc.jharkhand.gov.in पर जारी, 1932 अभ्यर्थी चयनित
झारखंड एएनएम भर्ती परीक्षा एक ही स्टेज में होगी। परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, जिनमें मल्टीपल-चॉइस जवाब होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा। हर सही जवाब के लिए एक नंबर दिया जाएगा।
इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की भाषा हिंदी/अंग्रेजी होगी। मुख्य परीक्षा एक घंटे (कुल 60 मिनट) की होगी और इसमें 50 सवाल होंगे। पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा के सिलेबस के लिए आधिकारिक ब्रोशर देखें।