JPSC Paper Leak 2024: जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक की आशंका- रिपोर्ट्स

झारखंड सीएसई प्रीलिम्स एग्जाम दो पेपरों के लिए आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट को जेपीएससी सीएसई मेन एग्जाम में शामिल किया जाएगा।

जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स एग्जाम लीक की आशंका पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स एग्जाम लीक की आशंका पर कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 17, 2024 | 02:57 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आज यानी 17 मार्च को जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। वहीं, जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक होने की आशंका जताई गई है।

झारखंड 11वीं जेपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में सोशल साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। बताया गया कि जेपीएससी पेपर लीक से जुड़ा यह वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर द्वारा शेयर किया गया है। वहीं, एक यूजर ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर झारखंड के सीएम को टैग करते हुए लिखा कि, "झारखंड में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, कैसे आप लोग से नहीं रोका जा रहा।"

मिली जानकारी के अनुसार, 11वीं जेपीएससी परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों को खोलने की बात सामने आई। वहीं, झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका पर हंगामा भी किया गया।

Also readJPSC CSE 2024 Exam: जेपीएससी सीएसई परीक्षा आज, ये हैं एग्जाम से जुड़े जरूरी दस्तावेज और गाइडलाइंस

पेपर लीक की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि, स्कूल प्राचार्य ने पेपर लीक और पेपर में गड़बड़ी की बात मामने से इनकार किया है।

जेपीएससी सीएसई 11वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सामान्य अध्ययन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें भारत का भूगोल, भारत का इतिहास, आर्थिक और सतत विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, झारखंड के विशिष्ट प्रश्न, भारतीय राजनीति और शासन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे।

झारखंड सीएसई प्रारंभिक परीक्षा दो पेपरों के लिए पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। वहीं, दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 342 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications