जेपीएससी सीसीएस मेन्स 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अनारक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है।
Saurabh Pandey | May 16, 2024 | 12:29 PM IST
नई दिल्ली : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की तरफ से संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का आज यानी 16 मई आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जेपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन न किया हो, वे जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेपीएससी सीसीएस मेन्स 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की तरफ से उपायुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर अधिकारी, जेल अधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी II, जिला मजिस्ट्रेट, सहायक रजिस्ट्रार, श्रम अधीक्षक, परिवीक्षा अधिकारी और निरीक्षक जैसे विभिन्न पदों पर 342 रिक्तियों को भरने के लिए जेपीएससी भर्ती 2024 की प्रक्रिया चल रही है।
जेपीएससी सीसीएस मेन्स 2024 परीक्षा 22 से 24 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी। जेपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।