JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग के लिए राउंड 1 सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, शेड्यूल जानें

जोसा कल यानी 12 जून, 2025 को शाम 5 बजे शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया बंद कर देगा।

JoSAA राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 जून को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
JoSAA राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 जून को जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 11, 2025 | 03:23 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने आज 11 जून को जोसा राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के लिए सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा काउंसलिंग राउंड 1 सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

जोसा मॉक काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए जेईई मेन आवेदन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस रैंक के आधार पर सीट अनुमान के लिए मॉक अलॉटमेंट का आयोजन किया जाता है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “जोसा कल यानी 12 जून, 2025 को शाम 5 बजे शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया बंद कर देगा। समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा सबमिट किए गए सभी विकल्प सिस्टम-लॉक हो जाएंगे।” JoSAA राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 जून को जारी होगा।

Also readJoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग विंडो josaa.nic.in पर ओपन, जानें प्रोसेस, फीस

मॉक काउंसलिंग प्रक्रिया आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अंतिम आवंटन राउंड में अपने अवसरों को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं को समायोजित करने में मदद करती है।

JoSAA Second Mock Seat Allotment 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

JosAA राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल की जांच नीचे दी गई सारणी में कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
जोसा द्वारा डेटा का मिलान, सत्यापन और मान्यता
13 जून, 2025
सीट अलॉटमेंट14 जून, 2025
ऑनलाइन रिपोर्टिंग: शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोडऔर प्रतिक्रिया
14 जून, 2025
अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि (यदि आवश्यक हो)
18 जून, 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
18 जून, 2025
समय सीमा से पहले भुगतान का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान
19 जून, 2025
प्रश्न का उत्तर देने का अंतिम दिन
20 जून, 2025
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications