JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग पंजीकरण 3 जून से josaa.nic.in पर होगा शुरू, पात्रता मानदंड जानें
उम्मीदवारों को किसी भी आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी (ट्रिपल-आई-टी) और अन्य-जीएफटीआई में जोसा 2025 के माध्यम से आवंटित की जाने वाली सीटें प्राप्त करने के लिए आधिकारिक जोसा 2025 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य है।
Saurabh Pandey | May 28, 2025 | 02:55 PM IST
नई दिल्ली : संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने जोसा काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवार 3 जून से JoSAA काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकेंगे और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 12 जून तक है।
जोसा सीट आवंटन के पांच प्राथमिक राउंड होंगे। अगर इनके बाद भी कोई सीट खाली रह जाती है, तो केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) द्वारा अतिरिक्त दौर आयोजित किए जाएंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार एएटी परिणामों की घोषणा के बाद 8 जून, 2025 से अपने एएटी-विशिष्ट विकल्पों को भरना शुरू कर सकते हैं।
JoSAA Counselling Fees: जोसा काउंसलिंग शुल्क
जोसा काउंसलिंग के लिए एससी, एसटी, जनरल-पीडब्ल्यूडी, जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी या एसटी-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 15,000 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 30,000 रुपये (शुल्क में 5,000 रुपये जोसा प्रोसेसिंग शुल्क शामिल है) का शुल्क जमा करना होगा। सीट स्वीकृति शुल्क, जोसा प्रोसेसिंग शुल्क 5000 रुपये को छोड़कर, प्रवेश शुल्क में समायोजित किया जाएगा।
JoSAA Counselling 2025: मॉक सीट आवंटन
8 जून को उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत विकल्पों के आधार पर पहला मॉक सीट आवंटन 9 जून, 2025 को प्रदर्शित किया जाएगा। आईआईटी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2025 उत्तीर्ण करना होगा।
विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों/कोटा (यानी सीट मैट्रिक्स) के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या की घोषणा ऑनलाइन पोर्टल https://josaa.nic.in पर की जाएगी। आईआईटी में सीट आवंटन जेईई (एडवांस्ड) 2025 रैंक पर आधारित है और एनआईटी+सिस्टम में सीट आवंटन जेईई (मेन) 2025 रैंक पर आधारित है।
JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस रिजल्ट
आईआईटी कानपुर 2 जून को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस 2025 परिणाम घोषित करेगा।
Also read JEE Advanced Qualifying Marks 2025: जेईई एडवांस क्वालीफाइंग मार्क्स और श्रेणीवार कटऑफ अंक जांचें
JoSAA क्या है?
जोसा काउंसलिंग 2025 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) और देश भर के अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।
अगली खबर
]JEECUP 2025 Exam Date: जीकप एग्जाम डेट्स रिवाइज्ड, सभी ग्रुपों की परीक्षाएं 5 से 13 जून के बीच, अधिसूचना जारी
पहले जारी शेड्यूल में बदलाव करते हुए अब सभी ग्रुप की परीक्षाएं 5 जून से 13 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परिषद ने अपनी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक