जोसा काउंसलिंग राउंड 5 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | July 17, 2024 | 06:35 PM IST
नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज यानी 17 जुलाई को जोसा काउंसलिंग राउंड 5 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। बीटेक प्रवेश के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।
जोसा काउंसलिंग राउंड 5 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सीट आवंटित छात्रों को 22 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान के साथ ही दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारोंं को फीस भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान और प्रश्नों का उत्तर 23 जुलाई तक दिया जाएगा। जिन छात्रों ने एनआईटी काउंसलिंग में भाग लिया था और इंजीनियरिंग काउंसलिंग से अपनी सीटें वापस लेना चाहते हैं, वे 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकल सकते हैं।
जोसा काउंसलिंग का आयोजन कुल 6 राउंड में किया जाएगा। प्रत्येक राउंड में सीट आवंटन, ऑनलाइन रिपोर्टिंग और शुल्क भुगतान को शामिल किया जाएगा। जोसा काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग एवं अन्य स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन काउंसलिंग प्रोसेस (CCP) आयोजित किया जाता है।
आवेदक JoSAA राउंड 5 सीट आवंटन परिणाम 2024 की जांच के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: