Saurabh Pandey | November 18, 2025 | 07:48 AM IST | 2 mins read
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कक्षा 6 की परीक्षा (JNVST) में मानसिक योग्यता, अंकगणित और भाषा कौशल से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी और हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवी कक्षा 6 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को होना है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाना होगा, बिना एडमिट कार्ड किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कक्षा 6 की परीक्षा (JNVST) में मानसिक योग्यता, अंकगणित और भाषा कौशल से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी और हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाएगी।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया में जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पहला चरण है। परीक्षा के बाद, एनवीएस उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर एक मेरिट सूची जारी करेगा। चयनित छात्रों को सत्यापन के लिए अपना जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य शैक्षिक दस्तावेज जमा करने होंगे। चयन की पुष्टि एसएमएस और स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे गए आधिकारिक पत्रों के माध्यम से की जाएगी।