Sainik schools: केंद्र सरकार देशभर में पीपीपी मॉडल पर 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करेगी - गृह मंत्री अमित शाह

Saurabh Pandey | November 14, 2025 | 06:44 PM IST | 1 min read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 11 एकड़ में फैले इस स्कूल का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास, पुस्तकालय और कैंटीन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात का मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा।  (इमेज सोर्स - @AmitShah)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात का मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा। (इमेज सोर्स - @AmitShah)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करेगी।

मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (एमआरसीएसएसएस) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि ये नव नियोजित स्कूल छात्रों, विशेष रूप से गुजरात के कई जिलों के छात्रों के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के रास्ते तैयार करेंगे।

11 एकड़ में फैले इस स्कूल का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास, पुस्तकालय और कैंटीन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है और इनमें मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल निश्चित रूप से मेहसाणा के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।

Also read Haryana School News: गुरुग्राम के स्कूलों में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड’ मोड में पढ़ाई, आदेश जारी

नए सैनिक स्कूल

हाल ही में 3 नए सैनिक स्कूल श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नमक्कल, तमिलनाडु, वडेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, वास्को, गोवा (दोनों आवासीय) और योगेश्वरी सैनिक स्कूल (डे बोर्डिंग), अंबाजोगाई, बीड जिला, महाराष्ट्र में शुरू किए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications