Saurabh Pandey | November 14, 2025 | 06:44 PM IST | 1 min read
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 11 एकड़ में फैले इस स्कूल का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास, पुस्तकालय और कैंटीन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करेगी।
मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (एमआरसीएसएसएस) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि ये नव नियोजित स्कूल छात्रों, विशेष रूप से गुजरात के कई जिलों के छात्रों के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के रास्ते तैयार करेंगे।
11 एकड़ में फैले इस स्कूल का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास, पुस्तकालय और कैंटीन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है और इनमें मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल निश्चित रूप से मेहसाणा के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।
हाल ही में 3 नए सैनिक स्कूल श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नमक्कल, तमिलनाडु, वडेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, वास्को, गोवा (दोनों आवासीय) और योगेश्वरी सैनिक स्कूल (डे बोर्डिंग), अंबाजोगाई, बीड जिला, महाराष्ट्र में शुरू किए गए हैं।
उन्होंने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज छात्राएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं जो खुशी की बात है, लेकिन छात्र क्यों पिछड़ रहे हैं इसके क्या कारण हैं यह जानना होगा और इसमें सुधार लाने के प्रयास करने होंगे।
Press Trust of India