JNVST Class 6 Admission 2026: जेएमवीएसटी पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए करें आवेदन
Abhay Pratap Singh | August 19, 2025 | 10:18 AM IST | 2 mins read
जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (JNVST 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अगस्त को बंद कर दी जाएगी। पात्र छात्रों के अभिभावक आधिकारिक पोर्टल navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान कक्षा 5 में सरकारी वित्त पोषित या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत छात्र आवेदन के पात्र हैं। किसी भी पिछले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 5 की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2026 के लिए आवेदन करने या उसमें शामिल होने के पात्र नहीं हैं।
जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियों सहित) के बीच जन्में छात्र ही पंजीकरण कर सकते हैं। जेएनवीएसटी 2026 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्र की फोटो, अभिभावक व उम्मीदवार के हस्ताक्षर और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
Also read CBSE: सीबीएसई ने 5 राज्यों, 1 केंद्र शासित प्रदेश के 10 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया, लिस्ट जानें
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जेएनवी चयन परीक्षा 2026 दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण का आयोजन 13 दिसंबर, 2025 को सुबह 11:30 बजे और दूसरे चरण का आयोजन 11 अप्रैल, 2026 को सुबह 11:30 बजे किया जाएगा।
जेएनवी में कक्षा 6 में दाखिले के लिए छात्रों का चयन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा, जिसमें मानसिक क्षमता, अंकगणितीय दक्षता और भाषा कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक नवोदय विद्यालय में कक्षा 5वीं में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।
JNVST Class 6 Admission 2025 Last Date: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेएनवी क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘कक्षा 5 पंजीकरण 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- फोटो, हस्ताक्षर और निवास प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन