Trusted Source Image

Delhi News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दिवाली समारोह के दौरान छात्रों के दो गुटों में झड़प, पुलिस तैनात

Press Trust of India | October 23, 2024 | 02:57 PM IST | 2 mins read

दिल्ली के जेएमआई विश्वविद्यालय में दिवाली समारोह झड़प के दौरान सांप्रदायिक नारे लगाए जाने का मामला भी सामने आया है।

जेएमआई झड़प मामले में घायल छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')
जेएमआई झड़प मामले में घायल छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। (स्त्रोत-आधिकारिक 'एक्स')

नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI University) में दिवाली समारोह के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर जेएमआई परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने आज यानी 23 अक्टूबर (बुधवार) को यह जानकारी दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई, लेकिन इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस के अनुसार, छात्रों के एक समूह ने दिवाली समारोह में बाधा डाली जिसके बाद दोनों समूह के बीच झड़प हुई। विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और छात्र तितर-बितर हो गए।

कुछ ऐसे कथित वीडियो सोशल मीडिया में आए हैं जिनमें परिसर के अंदर छात्र ‘‘सांप्रदायिक’’ नारे लगा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंदर तनाव की सूचना मिलने के बाद एहतियात के तौर पर गेट के बाहर और परिसर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

Also readJMI: जामिया के 30 शोधार्थियों को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में मिला स्थान

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को परिसर के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्र समूहों के बीच झड़प के दौरान फिलिस्तीन के समर्थन के नारे भी लगाए जाने की बात सामने आई है। इस घटना में घायल छात्रों को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया।

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, दीवाली की छुट्टियों को लेकर विश्वविद्यालय के कॉलेज बंद हो रहे हैं, जिसके चलते मंगलवार की शाम को दीवाली समारोह का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान नारेबाजी के चलते दो गुटों में मामला मारपीट तक पहुंच गया।

घटना को लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित छात्रों ने बताया कि घटना के समय चीफ प्रॉक्टर के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इसके अलावा, जब छात्र घायल हो गए तब भी यूनिवर्सिटी प्रशासन चुप है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications