जामिया मिल्लिया इस्लामिया में स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों में बेसिक्स ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, परफॉर्मेंस मार्केटिंग, डेटा विज्ञान सहित कई कोर्स शामिल हैं।
Saurabh Pandey | August 7, 2024 | 02:48 PM IST
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के तहत विभिन्न प्रकार के स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। ये पाठ्यक्रम उम्मीदवारों को उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक कौशल एवं ज्ञान से लैस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
जेएमआई में इन स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रस्तावित स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रम निम्नलिखित हैं-
ये पाठ्यक्रम लोगों को नए कौशल विकसित करने, अपनी पेशेवर क्षमताओं में इजाफा करने तथा अपनी रोजगार क्षमता में सुधार करने का अवसर प्रदान करते हैं।