Jharkhand School News: प्रिंसिपल ने संदेश लिखने पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने का दिया आदेश, जांच शुरू

अभिभावकों ने डिप्टी कमिश्नर से शिकायत की कि 10वीं के विद्यार्थी परीक्षा के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर 'पेन डे' मना रहे थे।

डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा ने कहा, "कई अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। (इमेज-पिक्सल)
डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा ने कहा, "कई अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। (इमेज-पिक्सल)

Press Trust of India | January 12, 2025 | 10:38 AM IST

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर कक्षा 10 की 80 छात्राओं को संदेश लिखने पर अपनी शर्ट उतारने का आदेश देने का आरोप लगा है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

लड़कियों को कथित तौर पर शर्ट के बिना ब्लेजर पहनकर घर लौटने के लिए मजबूर किया गया। धनबाद की डिप्टी कमिश्नर माधवी मिश्रा ने बताया कि यह घटना 10 जनवरी को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित स्कूल में हुई।

अभिभावकों ने डिप्टी कमिश्नर से शिकायत की कि 10वीं के विद्यार्थी परीक्षा के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर 'पेन डे' मना रहे थे। जिस पर प्रिंसिपल ने इस जश्न पर आपत्ति जताई और छात्राओं से शर्ट उतारने को कहा।

Also readछात्राओं के शौचालयों में तांक-झांक के आरोप में 2 गिरफ्तार, कॉलेज प्राचार्य समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

हालांकि छात्राओं ने इसके लिए माफी मांगी, लेकिन सभी छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर वापस भेज दिया गया। कमिश्नर माधवी मिश्रा ने कहा, "कई अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

धनबाद के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच चल रही है और मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications