Jharkhand: झारखंड में स्कूल टैंक से दूषित पानी से 20 छात्र बीमार, बच्चों की हालत स्थिर

चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है। कुमार ने छात्रों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया।

चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है। (प्रतीकात्मक-विकीमीडिया कॉमन्स)
चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है। (प्रतीकात्मक-विकीमीडिया कॉमन्स)

Saurabh Pandey | June 22, 2024 | 08:55 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड के लातेहार जिले के स्कूल में एक टैंक से पानी पीने के बाद कम से कम 20 छात्र बीमार पड़ गए। जब उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों की हालत स्थिर है।

यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर डुरू के अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल में हुई। खाना खाने के बाद बच्चे स्कूल में बनी टंकी पर पानी पीने चले गए। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि कुछ देर बाद कई छात्रों को उल्टी होने लगी और उन्होंने बेचैनी की शिकायत की।

कुछ छात्रों ने कहा कि पानी में काफी दुर्गंध आ रही है। छात्रों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी जांच की गई। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

Also read NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामला; बिहार पुलिस ने झारखंड के देवघर से छह लोगों को हिरासत में लिया

चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पानी का नमूना जांच के लिए लिया गया है. कुमार ने छात्रों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications