JCECE Paramedical Exam 2025: झारखंड पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, एग्जाम डेट में भी बदलाव

जेसीईसीई पैरामेडिकल परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 16 जून 2025 निर्धारित की गई।

उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 11, 2025 | 04:33 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए झारखंड पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा पंजीकरण 2025 की डेट आगे बढ़ा दी है। जो छात्र झारखंड राज्य भर में सरकारी और निजी संस्थानों में फार्मेसी, रेडियोग्राफी और लैब अटेंडेंस कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, वें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इन कार्यक्रमों के अलावा, डीएमएलटी/एमएलटी/लैब तकनीशियन/ओटी तकनीशियन/सहायक एक्स-रे/रेडियो इमेजिंग/रेडियोग्राफर/ऑप्थैल्मिक सहायक/ईसीजी तकनीशियन और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जो छात्र पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए और इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है, जबकि फार्मेसी कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम 17 वर्ष के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

JCECEB Paramedical Exam 2025: आवेदन लास्ट डेट और शुल्क

झारखंड पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।

जेसीईसीई पैरामेडिकल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 16 जून 2025 निर्धारित की गई। बोर्ड ने झारखंड प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया है।

Also readNEET UG Result 2025 Live: नीट यूजी रिजल्ट, फाइनल आंसर की पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें रिलीज डेट, कटऑफ

JCECEB 2025 Paramedical Exam: परीक्षा शेड्यूल

पहले यह परीक्षा 29 जून को होनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया है। इंटरमीडिएट स्तर के फार्मेसी और पैरामेडिकल (पीसीबी/पीसीएम ग्रुप) पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।

जबकि मैट्रिकुलेशन लेवल सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। नई तिथि से छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications