Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड सिविल कोर्ट में टाइपिस्ट पदों पर भर्ती, 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन

झारखंड हाईकोर्ट भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

झारखंड हाईकोर्ट भर्ती 2024 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन। (आधिकारिक वेबसाइट)झारखंड हाईकोर्ट भर्ती 2024 1 मार्च से शुरू होगा आवेदन। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 23, 2024 | 04:24 PM IST

नई दिल्ली : झारखंड उच्च न्यायालय ने टाइपिस्ट, कोर्ट रीडर कम-डिपोजिशन राइटर और डिपोजिशन टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। झारखंड हाईकोर्ट भर्ती आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 तक है।

रिक्तियों की संख्या

झारखंड हाईकोर्ट भर्ती 2024 के माध्यम से सिविल कोर्ट में 249 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • टाइपिस्ट/कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट) - 17 पद
  • कोर्ट रीडर कम-डिपोजिशन राइटर - 14 पद
  • डिपोजिशन टाइपिस्ट - 218 पद

Jharkhand HC Vacancy शैक्षणिक योग्यता

झारखंड उच्च न्यायालय भर्ती 2024 आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ उनकी टाइपिंग स्पीड 40 वर्ड प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी की स्पीड होनी चाहिए।

Jharkhand High Court Jobs आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क देना होगा। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Also read JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया ने यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया शुरू

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंग्रेजी में भरा होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को इस बात ध्यान रखना होगा कि जो भी जानकारी नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि उनके हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की मार्कशीट में लिखी है, वही आवेदन फॉर्म में भी भरें, अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • टाइपिंग टेस्ट के लिए कंप्यूटर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications