Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड सिविल कोर्ट में 249 पदों पर टाइपिस्ट के लिए आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया

झारखंड हाई कोर्ट भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र अंग्रेजी में भरना होगा। टाइपिंग टेस्ट के लिए कंप्यूटर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा।

झारखंड सिविल कोर्ट टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन शुरू (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
झारखंड सिविल कोर्ट टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन शुरू (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 1, 2024 | 04:14 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड हाई कोर्ट ने टाइपिस्ट, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और डिपोजिशन टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र अंग्रेजी में भरना होगा। टाइपिंग टेस्ट के लिए कंप्यूटर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट इन रिक्तियों के माध्यम से सिविल कोर्ट में 249 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए रिक्तियों की संख्या का विवरण अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

पोस्ट नाम

कुल पोस्ट

टाइपिस्ट/कॉपीिस्ट (सिविल कोर्ट)

17

कोर्ट रीडर सह बयान लेखक

14

डिपॉज़िशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)

218

Also readJharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड एचसी में असिस्टेंट की 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Jharkhand HC Vacancy: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए झारखंड सिविल कोर्ट टाइपिस्ट भर्ती आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क देना होगा। विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

पात्रता मानदंड की बात करें तो उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही उनकी टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

Jharkhand HC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके झारखंड हाई कोर्ट टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
  • नीचे Recruitment अनुभाग पर क्लिक कर 'Advertisement No. 03' विकल्प चुने।
  • यहां रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पोर्टल पर कैप्चा डालकर New Registration पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना पंजीकरण करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां जरूरी विवरण और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण फॉर्म डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications