Jharkhand Election 2024: झारखंड में खुलेंगे 5000 मॉडल स्कूल, सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

सोरेन ने सोमवार को धनबाद के बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

सीएम ने कहा कि इससे पहले 80 मॉडल स्कूल खोले जा चुके हैं, जिनमें शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। (इमेज-X/@HemantSorenJMM)
सीएम ने कहा कि इससे पहले 80 मॉडल स्कूल खोले जा चुके हैं, जिनमें शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। (इमेज-X/@HemantSorenJMM)

Santosh Kumar | October 2, 2024 | 01:53 PM IST

झारखंड: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का चुनाव आयोग ने अभी ऐलान नहीं किया है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। सीएम ने ऐलान किया है कि राज्य में जल्द ही 5,000 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने 48 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और 178 करोड़ रुपये की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया।

सीएम ने कहा कि इससे पहले 80 मॉडल स्कूल खोले जा चुके हैं, जिनमें शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सोरेन ने सोमवार को धनबाद के बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

सीएम सोरेन ने कहा कि अगर हम योजनाओं की गिनती करने लगेंगे तो बहुत समय लग जाएगा। राज्य सरकार अब युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें न सिर्फ अपने राज्य में बल्कि विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है।

Also readJharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र किए वितरित

24 जिलों में आवासीय विद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही झारखंड को विकसित राज्यों की सूची में शामिल करना है। इस अवसर पर झरिया की एक छात्रा ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनाया चित्र भेंट किया।

सीएम सोरेन ने यह भी घोषणा की कि श्रम विभाग जल्द ही राज्य के सभी 24 जिलों में आवासीय विद्यालय खोलेगा। इन विद्यालयों में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। बता दें कि राज्य में सात सौ करोड़ की लागत से जगन्नाथ महतो मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications