सीआईडी के बयान के अनुसार, एक गिरोह ने पैसे के बदले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र देने का दावा किया, जिसके कारण पेपर लीक की अफवाह फैल गई।
Santosh Kumar | March 26, 2025 | 11:31 AM IST
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा पिछले साल सितंबर में आयोजित भर्ती परीक्षा में 'पेपर लीक' के सिलसिले में राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 5 जवानों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीआईडी ने कहा कि अभी तक मूल प्रश्नपत्र लीक होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। सीआईडी के बयान के अनुसार, परीक्षा से पहले एक गिरोह ने पैसे के बदले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र देने का दावा किया था, जिसके कारण पेपर लीक की अफवाह फैल गई।
बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए सभी 8 लोग इस गिरोह के सदस्य हैं। इनमें 5 आईआरबी जवान - कुंदन कुमार उर्फ मंटू, रॉबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार शामिल हैं।
इसके अलावा असम राइफल्स के जवान राम निवास राय, होमगार्ड के जवान निवास कुमार राय और एक अन्य व्यक्ति कविराज उर्फ मोंटू को भी गिरफ्तार किया गया है। इस परीक्षा में 3.04 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
यह परीक्षा झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत आयोजित की गई थी, जो सरकारी जूनियर स्तर के पदों के लिए थी। कई उम्मीदवारों ने परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। सीआईडी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
इनपुट-पीटीआई