JEECUP Exam 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आज से शुरू, इन सामानों को ले जाने पर लगी रोक

जेईईसीयूपी एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 20 जून 2024 को समाप्त होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 20 जून 2024 को समाप्त होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 13, 2024 | 08:50 AM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा आज यानी 13 जून से जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा आयोजित की जाएगी। जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा 20 जून को समाप्त होगी। आरक्षित तिथियां 19 और 20 जून निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा, 17 जून को कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई है।

JEECUP 2024 एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। जीईईसीयूपी 2024 पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में छात्रों को दिया जाएगा। पेपर में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जेईईसीयूपी पेपर 2024 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित सेक्शन से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक यानी एक अंक काटा जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा पैटर्न सहित अन्य जानकारी के लिए छात्र परिषद की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readCOMEDK UGET Counselling 2024: कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग पंजीकरण तिथि 17 जून तक बढ़ी; आवेदन प्रक्रिया जानें

JEECUP 2024: इन सामानों को केंद्र पर ले जा सकते हैं

उम्मीदवारों को JEECUP 2024 परीक्षा हाल के अंदर निम्नलिखित वस्तुएं ले जाने की अनुमति है:

  • जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड।
  • वैध फोटो आईडी।
  • नीला या काला पेन।
  • पारदर्शी पानी की बोतल।
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।

JEECUP Exam 2024: इन सामानों को ले जाने पर लगी रोक

जीकप 2024 परीक्षा में छात्र निम्नलिखित सामान नहीं ले जा सकते हैं:

  • नोट्स।
  • पाठ्यपुस्तकें।
  • मोबाइल फोन।
  • स्मार्ट घड़ी ।
  • इयरफोन।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि।

JEECUP 2024 exam day guidelines: परीक्षा दिशानिर्देश

उम्मीदवार नीचे JEECUP 2024 परीक्षा दिवस दिशानिर्देश देख सकते हैं:

  • जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट की फोटो और हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • एक सरकारी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना होगा।
  • परीक्षा समय समाप्त होने तक उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष से नहीं उठना चाहिए।
  • परीक्षा के दौरान किसी अन्य छात्र से बातचीत या नकल करने पर कार्रवाई की जा सकती है।
  • रफ कार्य के लिए पेपर परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications