Abhay Pratap Singh | May 15, 2025 | 06:52 PM IST | 1 min read
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई से 20 मई तक फिर शुरू की गई है।
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने आज यानी 15 मई को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर 20 मई तक जीकप 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इससे पहले, यूपीजेईई 2025 (पॉलिटेक्निक) आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई थी। वहीं, सबसे पहले यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 30 अप्रैल थी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2025 से ऑनलाइन माध्यम में शुरू है।
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, “छात्र हित एवं जनहित के दृष्टिगत ऑनलाइन आवेदन की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई, 2025 को विस्तारित करते हुए, 15 मई से 20 मई तक निर्धारित किए जाने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा त्रुटि सुधार 20 मई को ही किया जाएगा।”
सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को जीकप एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए 300 रुपए तथा एससी व एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा।
UPJEE (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। अधिक जानकारी के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाएं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेईईकप ऑनलाइन ऑवेदन फॉर्म भर सकते हैं: