हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 में 75,862 (79.9 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 5,563 को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है।
Abhay Pratap Singh | May 15, 2025 | 06:04 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा आज यानी 16 मई को एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। एचपीबोस दसवीं परीक्षा परिणाम 2025 में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्रों को अपनी उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/ पुनर्निरीक्षण कराने का भी मौका दिया गया है।
हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 में 75,862 (79.9 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 5,563 को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। एचपीबीओएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एचपीबोस 10वीं परीक्षा में कुल 95495 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिनमें से 13574 छात्र परीक्षा पास नहीं कर पाए।
एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को ऑनलाइन माध्यम में 1000 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क के प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
अधिसूचना में कहा गया कि, एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/ पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित स्कूल के माध्यम से केवल ऑनलाइन माध्यम में www.hpbose.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क के साथ प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।”
आगे कहा गया कि, “हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एचपीबोस 10th एग्जाम 2025 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाणपत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई गई हैं।” अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।