जेईई मेन 2025 सेशन 2 प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवार को 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है।
Abhay Pratap Singh | April 12, 2025 | 05:47 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल 2025 सत्र के लिए जेईई मेन आंसर की जारी कर दी है। जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2025 पर जाकर जेईई मेन 2025 सेशन 2 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए जेईई मेन उत्तर कुंजी 2025 पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। प्रति प्रश्न 200 रुपए आपत्ति शुल्क का भुगतान करके कैंडिडेड जेईई आंसर की 2025 पर चुनौती दर्ज करा सकते हैं। जेईई मेन प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है।
जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। जेईई मेन पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी है। जेईई मेन मार्किंग स्कीम 2025 के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
जेईई मुख्य 2025 उत्तर कुंजी के विरुद्ध प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञ द्वारा समीक्षा के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई मेन 2025 सेशन 2 फाइनल आंसर की जारी करेगी। जेईई मेन 2025 अंतिम उत्तर कुंजी के साथ कटऑफ अंक और जेईई मेन 2025 सेशन 2 रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी।
अप्रैल सेशन के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लान) के लिए आयोजित की गई थी। जेईई स्कोर का उपयोग एनआईटी, आईआईआईटी स्नातक इंजीनियरिंग और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश तथा जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए किया जाता है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेईई मेन आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते हैं:
जेईई मेन 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए के लिए एनटीए जेईई मेन हेल्पलाइन 011-40759000 या ईमेल jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। जेईई मेन अप्रैल 2025 परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को Careers360 पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
नहीं, जेईई मेन रिस्पॉन्स शीट को चुनौती नहीं दी जा सकती। NTA के अनुसार, JEE Mains रिस्पॉन्स शीट के खिलाफ आपत्ति उठाने की कोई सुविधा नहीं है। रिस्पॉन्स शीट वह दस्तावेज है जिसमें परीक्षा के दौरान उम्मीदवार द्वारा दिए गए उत्तरों का विवरण होता है।
शिव नादर, यूपीईएस, एमिटी और एलएनएमआईआईटी जैसे कॉलेज जेईई स्कोर के माध्यम से बीटेक कोर्स में दाखिला देते हैं।
जेईई मेन्स 2025 में 100 अंक (35 marks in jee mains percentile) प्राप्त करने वाले उम्मीदवार लगभग 94-95 पर्सेंटाइल प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं।
जेईई मेन 2025 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड (josaa counselling 2024) करने के चरण नीचे दिए गए हैं:
जेईई मेन 99 पर्सेंटाइल (jee main official website) स्वीकार करने वाले शीर्ष आईआईआईटी संस्थानों की जांच नीचे कर सकते है:
जेईई मेन सेशन 2 की उत्तर कुंजी पर आपत्तियां (response sheet jee mains) उठाने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल (रात 11:50 बजे) है।
एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2025 सत्र 2 उत्तर कुंजी लिंक सक्रिय (jee mains answer key) कर दिया है। उम्मीदवार नीटे बताए गए चरणों का उपयोग करके जेईई मेन आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:
पर्सेंटाइल से JEE मेन रैंक 2025 का अनुमान लगाने के लिए, छात्र Careers360 जेईई मेन 2024 रैंक प्रेडिक्टर (Careers360 rank predictor) का उपयोग कर सकते हैं। यह टूल उम्मीदवारों के JEE मेन स्कोर, परीक्षा सत्र, आवेदन संख्या, जन्म तिथि, लिंग और अन्य विवरणों का उपयोग करके उनकी रैंक का अनुमान लगाने के लिए पिछले रुझानों और डेटा का उपयोग करता है।
एनटीए ने जेईई मेन 2025 आंसर की (jee main ans key) के साथ आपत्तियां उठाने के चरण भी जारी किए हैं। जिनकी जांच नीचे इमेज में कर सकते हैं:
उम्मीदवार jee marks calculator की सहायता से जेईई मेन में अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं:
जेईई मेन आधिकारिक उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड (jee mains cut off 2025 percentile) करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी:
जेईई मेन 2025 अंकन योजना (jee mains official website) के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
जेईई मेन आंसर की 2025 और जेईई मेन 2025 रिस्पॉन्स डाउनलोड (jee mains session 2 response sheet 2025 release date) करने के लिए jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें। जेईई मेन उत्तर कुंजी, प्रतिक्रिया पत्रक डाउनलोड करें।
जेईई मेन 2025 ऑब्जेशन विंडो 13 अप्रैल 2025 (रात 11:59 बजे) तक jeemain.nta.nic.in 2025 पर खुली रहेगी।
एनटीए ने jee main session 2 answer key की 11 अप्रैल, 2025 को www.jeemain.nta.nic.in 2025 पर जारी कर दिया है।