Santosh Kumar | April 13, 2025 | 10:30 AM IST | 2 mins read
जेईई मेन आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस 2025 सेशन 2 के लिए आंसर की चुनौती विंडो आज, 13 अप्रैल को बंद कर देगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2025 सेशन 2 आंसर की को चुनौती दे सकते हैं। जेईई मेन 2025 सेशन 2 पेपर 1 बीई, बीटेक आंसर की एनटीए द्वारा 11 अप्रैल को जारी की गई।
जेईई मेन सेशन 2 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन विवरण के रूप में आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। एनटीए जल्द ही जेईई मेन रिजल्ट की घोषणा करेगा।
एनटीए ने फिलहाल 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित पेपर 1 परीक्षा के लिए जेईई मेन 2025 सेशन 2 आंसर की जारी की है। 9 अप्रैल को आयोजित पेपर 2 (बीआर्क, बीप्लानिंग) परीक्षा की आंसर की बाद में जारी की जाएगी।
जेईई मेन आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए, उम्मीदवारों को आंसर की में दिए गए प्रश्न आईडी और उत्तर को नोट करना होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
उम्मीदवार जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 उत्तर कुंजी के लिए अपनी आपत्तियों के खिलाफ सहायक दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2025 रिजल्ट आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर जारी किया जाएगा।
Also readJEE Main 2025 Answer Key (Out) Live: जेईई मेन अप्रैल सत्र आंसर की जारी; कटआफ, रिजल्ट डेट जानें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एनटीए जेईई मेन 2025 आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं-
जेईई मेन 2025 ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद एनटीए जेईई मेन रिजल्ट कटऑफ के साथ परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा। जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल, 2025 तक घोषित किया जा सकता है।
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? इस लेख में आईआईटी धार वाड़ के लिए शाखावार कटऑफ रैंक नीचे दी गई है।
Santosh Kumar