जेईई मेन 2024 सेशन 2 प्रोविजन आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई थी। एनटीए प्राप्त आपत्तियों के आधार पर जेईई मेन सत्र 2 फाइनल आंसर की 2024 जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh | April 14, 2024 | 11:03 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2024 सत्र 2 आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो आज यानी 14 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2024 में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) 2024 आंसर की के विरुद्ध आपत्ति उठाने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 12 अप्रैल से जेईई मेन आपत्ति विंडो खोली गई है। वहीं, जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जेईई मेन सत्र 2 प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध प्राप्त चुनौतियों के आधार पर एनटीए जेईई मेन सत्र 2 फाइनल आंसर की 2024 जारी करेगा। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
जारी सूचना में कहा गया कि उम्मीदवार 14 अप्रैल रात 11 बजे तक जेईई मेन सेशन 2 प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ ऑनलाइन ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। वहीं, शुल्क भुगतान के लिए अभ्यर्थियों को रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है। कैंडिडेट नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑब्जेक्शन फीस जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से जेईई मुख्य प्रारंभिक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं: